रक्तदान कर सुधा अमृतम वेलफेयर सोसाइटी ने मनाया स्थापना दिवस

आज 10 February, 2021 सुधा अमृतम वेलफेयर सोसाइटी की गौरवमयी तृतीय स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में रक्तदान कार्यक्रम का आयोजन शिवप्रसाद गुप्त मंडलीय चिकित्सालय, कबीरचौरा में हुआ।

01 December, 2021
Admin

आज सुधा अमृतम वेलफेयर सोसाइटी की गौरवमयी तृतीय स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में रक्तदान कार्यक्रम का आयोजन शिवप्रसाद गुप्त मंडलीय चिकित्सालय, कबीरचौरा में हुआ। "रक्तदान महादान" के विचार को सार्थक करने का एक छोटा सा प्रयास संस्था द्वारा किया गया। रक्तदान कार्यक्रम डॉक्टर मुकुंद सर, कविता मालवीय, कृष्णा गुजराती, अभिषेक जी, अरुण आनंद, बिपुल सिंह, तृप्ति जायसवाल, शिवम् सेठ, सरस्वती शिल्पी सिंह अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे। कृष्णा जी ने आज अपने जीवन का प्रथम रक्तदान किया और आजीवन रक्तदान करने का संकल्प भी लिया।  आप सब के सहयोग से ही सुधा अमृतम वेलफेयर सोसाइटी अपने लक्ष्य "एक पहल नए समाज के निर्माण की" को प्राप्त कर पाएगी। रक्तदान करने के लिए सभी आदरणीय लोगों का बहुत धन्यवाद।

.