अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस ‘25 मातृ शक्ति 2021’ सम्मान
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस ‘25 मातृ शक्ति 2021’ सम्मान
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस ‘25 मातृ शक्ति 2021’ सम्मान
सफलता का स्तर आपकी प्रतिबद्धता पर निर्भर करता है।
इस विचार के साथ अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस 08 मार्च के पूर्व संध्या पर काशी सेवा समिति एवं सुधा अमृतम वेलफेयर सोसाइटी के तत्वाधान में वैश्विक महामारी के दौरान कोरोना योद्धा के रूप में अग्रणी भूमिका में असाधारण प्रयास करने वाली शक्तियों को "25 मातृ शक्ति 2021" से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का आयोजन बचपन प्ले ग्रुप स्कूल, डीएलडब्ल्यू में संपन्न हुआ।
कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों में अतुलनीय कार्य करने वाली स्त्री शक्तियों को सम्मनित भी किया गया। जिसमें वाराणसी की 6 वर्ष की "गूगल गर्ल" आर्य प्रकाश श्रीवास्तव को सम्मानित किया गया। आज की द्रौपदी कार्यक्रम के मंचन के लिए आर्या, कुमकुम और उन्नति को, आत्म रक्षा कौशल के लिए नित्या प्रजापति को मुख्य अतिथि द्वारा सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि श्रीमति मीना चैबे जी, प्रदेश मंत्री भाजपा, पूर्व राज्य महिला आयोग, कार्यक्रम कि अध्यक्षता सामाजिक कार्यकर्ता एवं "द इंटरनेशनल ग्लैमर प्रोजेक्ट- मिस इंडिया 2020-21" की फाइनलिस्ट श्रीमती अर्पिता राय श्रीवास्तव, अध्यक्ष, पीएमजेकेवाईपीए, मुंबई द्वारा किया गया। बतौर मुख्य वक्ता डॉ रचना शर्मा, प्रोफेसर, राजकीय महिला महाविद्यालय, डीएलडब्ल्यू वाराणसी उपस्थित थीं। कार्यक्रम के संयोजक डॉ टी. पी. सिंह, काशी हॉस्पिटल, आयोजन सरस्वती शिल्पी सिंह, संस्थापिक सुधा अमृतम् वेलफेयर सोसाइटी एवं संचालन देवेंद्र मिश्रा द्वारा किया गया।