सुधा अमृतम वेलफेयर सोसाइटी द्वारा तरना बाजार, शिवपुर में एक नए केंद्र का शुभारंभ

कल दिनांक 20 अक्टूबर 2021 को संस्था के एक नए केंद्र का शुभारंभ संबद्ध सुधा अमृतम वेलफेयर सोसाइटी द्वारा पारुल ब्यूटी पार्लर, तरना बाजार, शिवपुर में हुआ।

01 December, 2021
Admin

कल दिनांक 20 अक्टूबर 2021 को संस्था के एक नए केंद्र का शुभारंभ संबद्ध सुधा अमृतम वेलफेयर सोसाइटी द्वारा पारुल ब्यूटी पार्लर, तरना बाजार, शिवपुर में हुआ। जहां लड़कियों और महिलाओं को ब्यूटीशियन,सिलाई,कढ़ाई,बुनाई का प्रशिक्षण दिया जाएगा। केंद्र की संचालिका व प्रशिक्षिका प्रीति जी ने कहा कि हम सुधा अमृतम वेलफेयर सोसाइटी से जुड़ कर कार्य करने के लिए बहुत उत्साहित हैं। इस अवसर पर संस्था संस्थापिका/सचिव सरस्वती शिल्पी सिंह जी के द्वारा सेंटर का शुभारंभ हुआ, साथ में शाहिद सर, अरुण जी उपस्थित रहे।??
संस्था संस्थापिका /सचिव शिल्पी जी ने बताया की संस्था महिला स्वास्थ ,शिक्षा, स्वावलंबन के क्षेत्र में निरंतर कार्य कर रही है। जिसके तहत केंद्र का शुभारंभ हुआ है और संस्था के तीन केंद्र पहले से संचालित हो रहे हैं।
सुधा अमृतम वेलफेयर सोसाइटी
एक पहल नए समाज के निर्माण की??
.