सुधा अमृतम वेलफेयर सोसाइटी द्वारा भोजन व मास्क वितरण

सुधा अमृतम वेलफेयर सोसाइटी द्वारा भोजन व मास्क वितरण

01 December, 2021
Admin

सुधा अमृतम वेलफेयर सोसाइटी द्वारा बनारसी फ्लेवर्स रेस्तरां, सिगरा के सहयोग से आज आदित्य नगर तालाब स्थित बस्ती और अस्सी घाट पर भोजन का पैकेट, मास्क वितरित किया गया। वितरण कार्यक्रम रेस्टोरेंट के संस्थापक अखिलेंद्र और गोविंद भाई, मुख्य सम्पादक देशांतर टुडे आशीष भईया और सोसाइटी अध्यक्ष अरूण आनंद के सहयोग से हुआ। Banarasi flavours बहुत आभार आपका हमें सहयोग करने के लिए। संस्था की संस्थापिका शिल्पी जी के प्रेरणा से कार्य संपन्न हुआ।

.