विश्व पर्यावरण दिवस पर सुधा अमृतम वेलफेयर सोसाइटी, काव्य प्रहर एवं वृक्ष लगाओ वृक्ष बचाओ संस्थान द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर पंद्रह सौ वृक्षारोपण किया गया.

विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर सुधा अमृतम वेलफेयर सोसाइटी, काव्य प्रहर एवं वृक्ष लगाओ वृक्ष बचाओ संस्थान द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जिसमें वृक्षों के प्रति सजकता एवं ग्रामीण क्षेत्रो में वृक्षारोपण के महत्व के बारे में बताया गया। तीनों संस्थाओं ने मिलकर अलग-अलग क्षेत्रों में लगभग पंद्रह सौ वृक्षारोपण सफलता पूर्वक अपने टीम के साथ सम्पन्न किया।

01 December, 2021
Admin


सुधा अमृतम वेलफेयर सोसायटी की संस्थापिका सरस्वती शिल्पी सिंह जी के मार्गदर्शन में जौनपुर की संस्था वृक्ष लगाओ वृक्ष बचाओ आंदोलन के मण्डल अध्यक्ष रोहित कुमार गुप्ता जी ग्राम व पोस्ट- भिटौली जिला- महराजगंज संस्था के संस्थापक महेश गुप्ता जौनपुरी के द्वारा फोन पर बातचीत करने के बाद  प्रेरित होकर अपने टीम के साथ गाँव व अगल-बगल के क्षेत्रों में आम,नींबू,सागवन, नीम, बेल, आंवला, तुलसी एंव अन्य फलदार एवं छायावाद पौधों व वृक्षों का  रोपण करके भविष्य में देख भाल करने का शपथ लिया है कि इन वृक्षों को बड़े होने तक इनका देखभाल करते रहेंगे एवं भविष्य में फलदार एवं छायादार वृक्षों के रोपण करते रहेंगे । वही काव्य प्रहर संस्था के संस्थापक अरूण आनंद के निर्देशन में सह-संस्थापक केशव विवेकी जी द्वारा अपने टीम के साथ गाजीपुर सुहवल में आम, सफेदा, तुलसी, नीम, अमरूद, बेल, जामुन एवं अन्य फलदार, छायादार पौधे व वृक्षों का रोपण अपने क्षेत्र में अधिक से अधिक करके लोगों तक यह संदेश पहुँचाया है कि वृक्ष से ही जीवन संभव है। उनके विकास हेतु आगे प्रयासरत रहेंगे। इस प्रयास में अन्य कई राज्यों के प्रकृति सहयोगियों का अप्रतिम सहयोग प्राप्त हुआ। आदर्श मोक्षधाम विकास समिति बगरू जयपुर द्वारा उत्तम योगदान दिया गया । इस समिति के संयोजक व संस्थापक आदरणीय श्री रवि शंकर शर्मा व राम गोपाल शर्मा जी रहे। इनका विशेष धन्यवाद अरुण आनन्द जी व केशव विवेकी जी ने किये। सरस्वती शिल्पी सिंह जी के द्वारा भी बेल, पीपल, आम का पौधा लगाया गया और विश्व पर्यावरण दिवस के शुभ अवसर पर लोगों को आयुर्वेदिक, फलदार एवं छायादार वृक्षारोपण करने के लिए आग्रह किया गया। प्रकृति प्रेमियों का मनोबल बढ़ाने हेतु वृक्षारोपण करने वाले वृक्ष मित्र को सम्मान पत्र देकर सम्मानित करने का निर्णय भी लिया गया है। साथ ही साथ सभी पदाधिकारियों ने इस बार आने वाले मानसून में अधिक से अधिक वृक्षारोपण करने व लोगों को वृक्षारोपण के लिए करने जागरूक करने का शपथ लिया है।


सौभाग्य उदित हुए सभी के,
हमने मानव जीवन पाया है।
वृक्ष लगाकर हे सखा! तुमने,
हरियाली को और बढ़ाया है।
हर हाथ हर साथ वृक्ष लेकर,
जन-जन को आगे जगाते हैं।
केशव करता सभी को नमन,
आओ नये वृक्ष और लगाते हैं।

.