11 जून, 2021 को पर्यावरण संरक्षण के अंतर्गत वृक्षारोपण कार्यक्रम

दिनांक 11 जून, 2021 को पर्यावरण संरक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत सुधा अमृतम वेलफेयर सोसाइटी,गोल्डन मेमोरियल पब्लिक स्कूल व भारत मेडिकल स्टोर के संयुक्त सहयोग से मुंशी प्रेमचंद उद्यान, बृज एनक्लेव व फ्यूचर प्लस पब्लिक स्कूल, रामनगर में वृक्षारोपण किया गया। 21 June, 2021

01 December, 2021
Admin

दिनांक  11 जून, 2021 को पर्यावरण संरक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत सुधा अमृतम वेलफेयर सोसाइटी,गोल्डन मेमोरियल पब्लिक स्कूल व भारत मेडिकल स्टोर के संयुक्त सहयोग से मुंशी प्रेमचंद उद्यान, बृज एनक्लेव व फ्यूचर प्लस पब्लिक स्कूल, रामनगर में वृक्षारोपण किया गया। वृक्षारोपण में भारत मेडिकल स्टोर व गोल्डन मेमोरियल पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर रूपेश सर, अरुण त्रिपाठी जी(ग्राम प्रधान),  फ्यूचर प्लस पब्लिक स्कूल का मुख्य सहयोग रहा। सुधा अमृतम वेलफेयर सोसाइटी की संस्थापिका सरस्वती शिल्पी जी, सदस्य तृप्ति, रोशनी, अरुण, अखिलेश जी ने सहयोग किया।

संस्था द्वारा न केवल वृक्षारोपण कार्यक्रम बल्कि पर्यावरण संरक्षण जागरूकता अभियान भी समय समय पर किया जाता है। क्योंकि सिर्फ पौधे लगाकर भूल जाने से पर्यावरण सुरक्षित नहीं हो सकता बल्कि उसे संरक्षित करना बहुत जरूरी है देश में करोना महामारी के कारण ऑक्सीजन की कमी हुई लोग मरने लगे तब समझ में आया कि काश जब रोज 10000 पेड़ कट सकते हैं तो आगे भविष्य में क्या होगा अभी भी समय है अगर हमसब इस मुहिम के प्रति अग्रसर नहीं हुए तो आने वाला समय बहुत ही कष्टकारी होगा ऑक्सीजन हो रहा है कम
आओ पेड़ लगाएं हम
सुधा अमृतम वेलफेयर सोसाइटी
एक पहल नए समाज के निर्माण की

.